छत्तीसगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न…

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने दोनों पाली में परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण...

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने गुरुवार को जिले में आयोजित बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10 बजे से 12:15 बजे के मध्य बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित था, जहां कलेक्टर ने अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ का निरीक्षण किया। वहीं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 बजे से 04:15 बजे के दौरान कलेक्टर ने सारंगढ़ के मोना मॉर्डन और सीपीएम नेशनल स्कूल में आयोजित डीएलएड प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केंद्र में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हुआ। इस दौरान व्यापम नोडल अधिकारी अनिकेत साहू और सहायक नोडल अधिकारी नरेश कुमार चौहान उपस्थित थे। इन दोनों परीक्षाओं के लिए प्रथम पाली में 3255 एवं द्वितीय पाली में 5117 कुल 8372 परीक्षार्थी ने पंजीयन कराया था।

प्रथम पाली के परीक्षा में 2278 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 977 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा 9 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। वहीं, द्वितीय पाली में डीएलएड प्रवेश परीक्षा 20 परीक्षा केंद्रों में दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित की गई, जिनमें से 3793 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 1324 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा व्यवस्था सामान्य और व्यवस्थित रही। परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को व्यापम का परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जिला के प्रशासनिक व्यवस्था की प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Latest
मितानिनों के माध्यम से कुष्ठ का सघन जांच और खोज अभियान जारी... कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बरमकेला में बीएलओ के एसआईआर कार्यों का किया अवलोकन... कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने दिव्यांग बच्चों के विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण... कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने भटगांव, जोरा, सालिहाघाट और सलौनीकला धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्ष... कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ में एनएच सड़क निर्माण का किया निरीक्षण, सोमवार तक पूरा करने के दि... ग्राम बेल्हा के निवासी ने कलेक्टर को सौंपी शिकायत, जन्मस्थान-जाति व मूल निवास की जांच की मांग... धोबनी में महाविद्यालय स्थापना से बेटियों को नई उड़ान... धान खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी : कलेक्टर डॉ स... कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कंपोजिट बिल्डिंग एवं सारंगढ़ में चल रहे हैं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्... लिंग आधारित हिंसा की समाप्ति के लिए नुक्कड नाटक के माध्यम से युवाओं में जागरूकता...