कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बरमकेला में बीएलओ के एसआईआर कार्यों का किया अवलोकन…

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने तहसील कार्यालय बरमकेला में एसआईआर काम में लगे बूथ लेवल अधिकारियों पुष्पा यादव, हबीबन निशा, दुखदाई सहिस, नंदकिशोर पटेल, देवेंद्र चौहान से मुलाक़ात कर उनके कार्यों की स्थिति को जाना और उनके दस्तावेजों का अवलोकन किया। इस दौरान पुष्पेंद्र राज तहसीलदार बरमकेला, कोमल प्रसाद साहू नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भारत चुनाव आयोग ने 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण वोटर वेरिफिकेशन के (एसआईआर) की समयसीमा बढ़ा दी है। अब गुजरात और तमिलनाडु में 14 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में 18 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भर सकेंगे। उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर 2025 फॉर्म भर सकेंगे। इससे पहले चुनाव आयोग ने फॉर्म भरने की आखिरी तारीख विगत 4 और 11 दिसंबर को तय की थी।




