28हाथियो के दल से भटककर एक हाथी पहुंचा गिरौदपुरी के मुख्य मंदिर के पास…

बिलाईगढ़-हाथियो के दल से भटककर एक हाथी गिरौदपुरी के मुख्य मंदिर के पास पहुँच गया।अर्जुनी- महराजी वन परिक्षेत्र में एक सप्ताह से जहां 28 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिससे ग्रामीणों में भय और दशहत का माहौल बना हुआ है । हाथियो का दल लगातार छाता पहाड ,महकोनी ,गिधौरी पठार ,महराजी में विचरण कर रहा है रविवार सुबह हाथियों का दल से भटकर एक हाथी गिरौदपुरी के मुख्य मंदिर ,बडे जैतखाम हेलीपैड ,महराजी रोड पर पहुंच गया जिससे लोगों में अफरातफरी मच गया।वन विभाग को सूचना मिला तो हाथी मित्र और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी।हाथियों द्वारा किसानों की धान फसल को रौंदते हुए नुकसान पहुंचाया जा रहा है।हाथियों का दल ग्राम मानाकोनी में सुबह 4 बजे प्रातः पहुंचे हुए थे और वापस महकोनी गिंदोला तरफ रूख किया गया है वन विभाग द्वारा लगातार जंगल की सर्चिंग किया जा रहा है और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई है।




