12वी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने दिए मार्गदर्शन…
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को भौतिकी, गणित और वाणिज्य के प्रश्नों का अभ्यास करने की दी सलाह...
कलेक्टर ने पीएमश्री स्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षण
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ के पीएमश्री स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रायमरी बच्चों को ब्लैक बोर्ड में लिखे वाक्य को पढ़ने के लिए कहा, एक बालक ने अच्छे से पढ़कर सुनाया जबकि दायी ओर बैठे बच्चे पढ़ने के लिए तैयार थे वहीं बायी ओर बैठे बच्चों ने पढ़ने में असमर्थता जाहिर की। कलेक्टर ने शिक्षक को कक्षा के दोनों ओर बैठे बच्चों की शिक्षा के अंतर को मिटाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी शिक्षा दें जिससे कक्षा के सभी बच्चे समान रूप से समझ पाएं।
बोर्ड परीक्षा की प्रारम्भिक तैयारी के मद्देनजर कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से उनके तिमाही में पूछे गए सवालों के उत्तर को साझा करने के लिए कहा तब कुछ बच्चों ने जवाब दिए। डॉ कन्नौजे ने प्रश्न को ब्लैकबोर्ड में लिखने के लिए कहा तो 1 बालिका ने बढ़िया जवाब सूत्र के साथ लिखा। इसी प्रकार दूसरे विज्ञान संकाय के कक्षा में भौतिकी की तैयारी के संबंध में और कलेक्टर ने दोनों बोर्ड कक्षा में टॉपर बनने अपने को योग्य मानने वालों के बारे में कलेक्टर ने बच्चों को पूछा और मार्गदर्शन देते हुए कहा कि, भौतिकी, रसायन, गणित और वाणिज्य विषय के बोर्ड परीक्षा के कई वर्षो में आए प्रश्नों की अभ्यास करते रहेंगे तो आत्मविश्वास स्वयं आ जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि, परीक्षा के दिनों में खानपान का ध्यान रखे ताकि तबियत नहीं बिगड़े। साथ ही पढ़ाई के दौरान बीच बीच में टहलना आदि भी करें ताकि दिमाग पर बोझ नहीं लगे। कलेक्टर ने बच्चों को कहा कि हमेशा दिमाग़ को शांत रखें और मेहनत कर अच्छा रिजल्ट लाएं। इस दौरान बच्चों के आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य एल पी पटेल ने कहा कि भले ही परीक्षा में रिजल्ट का प्रतिशत निर्धारित नहीं है लेकिन अपने को आत्म विश्वास पहले से कमजोर नहीं करना है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा उपस्थित थीं।




