छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कंपोजिट बिल्डिंग एवं सारंगढ़ में चल रहे हैं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए…

कंपोजिट बिल्डिंग के कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से 30 अगस्त 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश...

खेलभांठा मैदान में निर्माणाधीन मंच को 10 जनवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश…

जिला मुख्यालय में चल रहे हैं एनएच सड़क के कार्य एवं पीएमश्री स्कूल के निर्माणाधीन भवन को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सोमवार को जिला मुख्यालय सारंगढ़ में निर्माणाधीन कलेक्टोरेट सयुंक्त जिला कार्यालय (कंपोजिट बिल्डिंग) एसडीएम और तहसील कार्यालय भवन निर्माण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ड्राइंग डिजाइन के अनुसार निर्माण निर्माणाधीन कंपोजिट बिल्डिंग को पूरी गुणवत्ता के साथ 30 अगस्त 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग पी एल पैकरा एवं ठेकेदार को दिए। इसके बाद डॉ कन्नौजे ने खेलभांठा मैदान में निर्माणाधीन मंच निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने और 10 जनवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग पी एल पैकरा, एसडीएम सारंगढ़ वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, सीएमओ नगरपालिका ज्ञानपुंज कुलमित्र आदि उपस्थित थे

डॉ संजय कन्नौजे ने राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क निर्माण (सिटी कोतवाली से भारत माता चौक) एवं सड़क चौड़ीकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया और 12 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर में बन रहे अतिरिक्त कक्ष एवं प्रयोगशाला कक्ष को भी 10 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

रानीसागर में अंत्याव्यवसायी विकास निगम के प्रशिक्षण (टीसीपीसी) केंद्र परिसर में, पिछले वर्ष संचालित धान भंडारण केंद्र को बंद कर इस जमीन में कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने लाइवलीहुड कॉलेज एवं नालंदा पुस्तकालय भवन हेतु जमीन चिन्हाकित कर वहां बनवाने के निर्देश एसडीएम सारंगढ को दिए। साथ ही नगरपालिका सारंगढ़ द्वारा निर्मित रानी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स के ऊपर के फ्लोर, जो कई वर्षों से जर्जर स्थिति में पड़ा है, उसका स्टीमेट बनाकर उसका टेंडर लगाकर उसे पूर्ण करने हेतु सीएमओ एवं सब इंजीनियर को निर्देश दिए। इसी प्रकार टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कार्यालय के जमीन हेतु परियोजना कार्यालय सारंगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग के पुराने जर्जर बिल्डिंग को डिस्मेंटल कर प्रस्ताव देकर वहां जमीन आवंटन करने के निर्देश दिए।

*वार्ड नंबर 1 में साहू धर्मशाला से जेल रोड तक बनेगा नया सीसी सड़क : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे*

*जर्जर सड़क से मिलेगी मुक्ति, 61 लाख स्वीकृत*

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के सीएमओ को निर्देश दिया कि वार्ड नंबर 1 में साहू धर्मशाला से जेल रोड (एसपी कार्यालय) तक अत्यंत जर्जर हो चुकी सड़क हेतु 61 लाख स्वीकृत है। उसका शीघ्र टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर इस सड़क कार्य को ठीक करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आवाजाही के लिए अच्छा सड़क मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Latest
मितानिनों के माध्यम से कुष्ठ का सघन जांच और खोज अभियान जारी... कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बरमकेला में बीएलओ के एसआईआर कार्यों का किया अवलोकन... कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने दिव्यांग बच्चों के विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण... कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने भटगांव, जोरा, सालिहाघाट और सलौनीकला धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्ष... कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ में एनएच सड़क निर्माण का किया निरीक्षण, सोमवार तक पूरा करने के दि... ग्राम बेल्हा के निवासी ने कलेक्टर को सौंपी शिकायत, जन्मस्थान-जाति व मूल निवास की जांच की मांग... धोबनी में महाविद्यालय स्थापना से बेटियों को नई उड़ान... धान खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी : कलेक्टर डॉ स... कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कंपोजिट बिल्डिंग एवं सारंगढ़ में चल रहे हैं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्... लिंग आधारित हिंसा की समाप्ति के लिए नुक्कड नाटक के माध्यम से युवाओं में जागरूकता...