छत्तीसगढ़
ग्राम निस्तारी रोड़ निर्माण कराने की सुशासन तिहार में छत्तीसगढ़ शासन से कि गई मांग …
बरसात के दिनों में छात्रा छात्रों को स्कूल आने जाने में होती है बहुत परेशानी...

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – विकास खण्ड बिलाईगढ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्हा के ग्राम निस्तारी धरसा रोड़ को निर्माण कराने कि मांग समाजिक कार्यकर्ता खोझन प्रसाद चन्द्रा के द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन से किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मांगकार्ता द्वारा बताया गया है कि हमारे ग्राम बेल्हा तहसील बिलाईगढ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के धरसा रोड़ निर्माण की स्थिति बहुत खराब हो गई है जिसमें ग्रामवासी एवं स्कुली छात्रा छात्रों को आने- जाने में बहुत परेशानी होती है बरसात के दिनों में सड़क के गडढ़ों में पानी भरे होने के कारण गिरकर चोटिल हो जाते है जिसके कारण कई दिनों तक स्कूल नही जा पाते है उक्त धरसा रोड़ की लम्बाई लगभग नौ सौ मीटर होगी जिसको शासन प्रशासन की संचालित योजनाओं में सामिल करने की मांग किया गया है।




